एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-एयरफोर्स में अग्नि वीर स्कीम के तहत अग्नि वीरों की वैकेंसी निकली हुई है, इसके लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड़ से किया जा सकता है, इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को अविवाहित होना जरूरी है,इसके लिए आवेदन आप लोग ऑफलाइन से ही कर पाओगे इसकी जानकारी में नीचे देने वाला हूं फुल डिटेल्स में-
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-VACANCY DEATAILS
पद का नाम | एयरफोर्स अग्निवीर |
पद की संख्या | अभी तक जारी नहीं किया गया है |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 अगस्त 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 अगस्त 2024 |
आवेदन करने में कितना फीस लगेगी | आवेदन निशुल्क होगा |
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-आयु सीमा
- उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2024 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच होना ही चाहिए।
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- किसी भी मानताता बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-शारीरिक योग्यता
- उम्मीदवार की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- उम्मीदवार की चेस्ट कम से कम 5 सेमी फेलना चाहिए
- उम्मीदवार की वजन हाइट और उम्र के अनुपात में होनी चाहिए
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- उम्मीदवार की दौड़ 6 मिनट 3 सेकंड में 1.6 किलोमीटर होना जरूरी है
- उम्मीदवार को 1 मिनट के अंदर 10 पुश अप लगाना जरूरी होगा
- उम्मीदवार को 1 मिनट के अंदर 10 सीट अप्स लगाना जरूरी होगा
- उम्मीदवार को 1 मिनट में 20 बार उठक बैठक करना होगा
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-सिलेक्शन प्रोसेस
- सबसे पहले उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगा
- उसके बाद उम्मीदवार की फिजिकल टेस्ट होगा
- उसके बाद उम्मीदवार की स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट होगा
- उसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा
- उसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया चालू होगी
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-सैलरी
- प्रारंभिक वेतन: ₹30,000 प्रति माह।
- सर्विस फंड में कटौती: 30% यानी ₹9,000 प्रति माह।
- नेट वेतन: ₹21,000 प्रति माह।
- सैलरी का यह पैकेज हर साल बढ़ता है:
- पहला साल: ₹30,000 प्रति माह (नेट ₹21,000)
- दूसरा साल: ₹33,000 प्रति माह (नेट ₹23,100)
- तीसरा साल: ₹36,500 प्रति माह (नेट ₹25,580)
- चौथा साल: ₹40,000 प्रति माह (नेट ₹28,000)
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- उम्मीदवार का आधार कार्ड होना चाहिए
- उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- उम्मीदवार का शैक्षिक योग्यता दस्तावेज होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास मोबाइल नंबर अपना होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए
- उम्मीदवार का अपना ईमेल आईडी होना चाहिए
फोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार वहां से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें
- उसके बाद उम्मीदवार इस फॉर्म को भरकर तथा जरूरी डॉक्यूमेंट को इसके साथ अटैच करके डाक पोस्ट के द्वारा दिए गए पते पर भेज दें
एयरफोर्स में अग्निवीरों की निकली भर्ती-OFFICIAL WEBSITE
Official website | ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक |
Official notification | ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक |
इसे भी जाने-
- Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye 2024? आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाते हैं| RupeshHelp.In
- Jio number ki call details Kaise nikale, jio call details निकालने के 4 तरीके
- Haryana constable Police Vacancy 2024 | Posts- 5666 | Notification, Apply Online
- SBI Atm Card Form Kaise bhare? SBI का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं| Step by Step
- व्हाट्सएप (WhatsApp) के डिलीट फोटो या Chat चैट को तुरंत को वापस लाएं |
- INDIAN BANK VACANCY 2024, INDIAN BANK VACANCY 130 POST,INDIAN BANK VACANCY LETEST JOB, LAST DATE- 2 सितंबर 2024
- झारखंड में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के पदों पर भर्ती, JHARKHAND FOREST RENJER VACANCY 2024, JHARKHAND FOREST RENJER VACANCY 170 POST, LAST DATE-30 अगस्त 2024
- एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है, AIIMS VACANCY 2024, AIIMS VACANCY 118 POST,एज लिमिट 45 साल, 67000 से ज्यादा सैलरी
- एमपी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, MPPSC VACANCY 2024, MPPSC VACANCY 895 POST, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) LETEST JOB
- (Gmail)जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2024 में
- दूसरे के(SMS)मैसेज को अपने मोबाइल में कैसे देखें,
- Bihar Health Department Sarkari Naukri 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली डीईओ और स्कैनर के 2656 पदों पर सरकारी भर्ती, योग्यता 12वीं पास
- Jharkhand Teacher Vacancy 2024 | झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन जल्दी करें
- India Post Gds vacancy 2024 आवेदन शुरू करे कुल पद 42228 दसवी पास आइसे करे आवेदन
- Call Details Yojana Help 2024 | किसी भी नंबर का Call History निकले सिर्फ 2 मिनट में
- UAN Password Kaise Banaye 2024? | Pf का पासवर्ड कैसे बनाये | Step by Step