किसी भी जमीन का दस्तावेज निकाले ऑनलाइन-
कभी-कभी अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पूर्वजों की जमीन होती है जिसके हम दस्तावेज को संभाल के नहीं रख पाते हैं या किसी के पास होता है तभी भी वह लोग मुझे नहीं दे पाते हैं तो ऐसी स्थिति में अगर आप हैं तो आप निश्चित रहिए मैं आपको ऐसा जानकारी देने वाला हूं इस आर्टिकल में जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन के माध्यम से पुराने से पुराने दस्त भेजो को उन्हें आसानी से हासिल कर सकते हैं,
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-
Names of Service:- | पुराने से पुराने जमीन का ऑनलाइन दस्तावेज निकले |
Post Dates:- | 18 अगस्त 2024 |
Location:- | बिहार राज्य |
Application Modes:- | ऑनलाइन के माध्यम से |
Category | सर्विस प्रोवाइड |
Started By Whoms:- | बिहार सरकार के आयोग के अनुसार |
Application Charge:- | कोई चार्ज नहीं लगेगा |
Beneficiary:- | सिर्फ वही लोग निकल सकते हैं जिनके नाम से जमीन होंगे |
Relevant Department:- | राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा |
Shorts Informations:- | किसी भी जमीन का केवल आप 1940 से लेकर अभी तक का निकाल सकते हैं जानकारी और केवल निकालना के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत आप किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन की कागजात दस्तावेज को प्राप्त कर सकते हैं |
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-कब से कब तक का दस्तावेज निकाल सकते हैं
- किसी भी जमीन का दस्तावेज आप 1940 से अभी तक का निकाल सकते हैं बिल्कुल आसानी से,
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-अपनी पुरानी जमीन बिहार का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें
- जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखना है सबसे पहले आपको बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना है उसके बाद आपको भूमि जानकारी सर्विस में व्यू रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है,
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-दस्तावेज क्या होता है
- आज की डिजिटल दुनिया में आप किसी भी जानकारी को ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल या आपके माध्यम से बिल्कुलआसानी से कर सकते हैं ठीक इसी प्रकार एक ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण विहार सरकार द्वारा किया गया है जिसमें अपने किसी भी बिहार ओल्ड प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स एंड डिटेल्स को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं दस्तावेज का अर्थ होता है दस्तावेज जो हम किसी भी जमीन को खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसे दस्तावेज कहा जाता है अब आपको अपने पुराने से पुराने दस्तावेज खोजना के लिए किसी भी मेहनत एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आप इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से आप अपना 10 पेज को घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-जमीन का दस्तावेज निकालना के क्रम में लगेे वाला कुछ विवरण–
- Circle
- Mauja
- Plot No
- Deed No
- Serial No
- Khata No
- Land Type
- Date From
- Party Name
- Property Location
- Registration Office
- Area(in decimal) From
- Land Value From (in Rs)
- Father/ Husband Name
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-बिहार में अपनी जमीन कैसे देख सकते है
- Bihar Bhumi वेबसाइट को ओपन करना होगा
- अपना जिला (District) सेलेक्ट करना होगा
- अपना अंचल (Block) सेलेक्ट करना होगा
- मौजा का नाम चुनना होगा
- लिस्ट में से अपना नाम चुनना होगा
- जमीन की जमाबंदी देखे होगा
- बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान नकल डाउनलोड करना होगा
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-Important link
जमीन का जानकारी देखे | Click Here |
केवाला कैसे देखे | Click Here |
Official Website | Click Here |
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale-आपको ऑनलाइन दस्तावेज निकालना के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा-
- दस्तावेज निकलती समय मांगी गई सूचना के आधार पर ही अपना सूचना भरे गलत ना भरे नहीं तो इससे आपका दस्तावेज नहीं निकलेगा
- दस्तावेज निकलती समय आपका इंटरनेट कनेक्शन बेहतर होना चाहिए
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale – ऐसे निकाले किसी भी जमीन का जानकारी और दस्तावेज –
- किसी भी जमीन की जानकारी और दस्तावेज निकालना के लिए सबसे पहले आपको भूमि जानकारी के ऑफिशलयल वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद अगर आप जमीन की जानकारी चाहते हैं तो advance search per click karna hoga
- और आपको दस्तावेज देखना है तो वेब सर्च पर क्लिक करना होगा
- जमीन की जानकारी देखना के लिए एडवांस सर्च पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नईा पेज ओपन हो जाएगा
- उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे बहुत सारी जानकारी मांगी जाएगी जिसमें आपको सही जानकारी को सही तरीके से भर देना है उसके बाद क्लिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपका दस्तावेज और जमीन की जानकारी दोनों नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale -बिहार के किसी भी जमीन का दस्तावेज निकालिए ऑनलाइन-
जो मैं तरीका बता रहा हूं इसको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना-
- सबसे पहले आप फोन या गूगल मैं जाकर भूमि के ऑफिशलयल वेबसाइट पर जाएं
- इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको एडवांस सर्च पर क्लिक कर देना है
- Online Registration- इस ऑप्शन के माध्यम से वे लोग केवाला निकाल सकते हैं जो 2016 से लेकर अब तक का केवाला निकालना चाहते हैं।
- Post computerization- इस ऑप्शन के माध्यम से आप 2006 से लेकर 2016 तक का हर प्रकार का केवाला निकाल सकते हैं।
- Pre computerisation – इस ऑप्शन का इस्तेमाल केवल वही लोग करें, जो 2005 से पहले का अपनी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं।
Purane se purane Jameen ki dastavej nikale –
- उसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सेलेक्ट करना है
- आपकी जमीन किस जिले में है उसे जिले को सेलेक्ट करना है
- उसके बाद आपकी जमीन किस सर्कलल ऑफिस के अंतर्गत आता है उसे सर्कल को सेलेक्ट करना होगा
- उसके बाद सर्कल को सेलेक्ट करने के बाद मौजा को सेलेक्ट करें
- इस प्रकार से बाकी बचे हुए ऑप्शन को भी आप अपने अनुसार भर दें सभी ऑप्शन भरने के बाद सर्चे बटन पर क्लिक कर दें
- इसके बाद आपको click here to view details ka option Dikhai dega जिसे क्लिक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया करनी पड़ेगी और उपयुक्त जानकारी को पूरी तरह से सोच समझ कर भरना पड़ेगा
- सभी जानकारी आने के बाद आपको भी डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- और सबसे अंत में आपको click here to view did के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डिd की कॉपी आसानी से निकाल सकते हैं
- इसके बाद आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको सर्विस के विकल्प के नीचे भी हुए कॉपी के ऑप्शन दिखाई देगा जीस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने वह सीरियल नंबर लिखने हैं जो ऑनलाइन पेपर पर दिए गए हैं इसके लिए आप ऑनलाइन पेपर से किया हुआ विवरण देख लीजिए और इसके साथ-साथ आपके उपयुक्त जानकारी भी ठीक से भरनी होगी जिसकेबाद आप आसानी से अपनी भूमि के दस्तावेज की ऑनलाइन कॉपी भी हासिल कर सकते हैं इसे आप अपने पास कहीं save से करके नोट-
NOTE-मैं रुपेश help.in इस आर्टिकल में आप लोगों को बेहतर ढंग से समझने और सीखने की कोशिश किए हैं आशा है कि आप इसे पूरी तरह संतुष्ट होंगे और कोई प्रॉब्लम हो तो मुझे कमेंट करके बताएं | अगर आपको आर्टिकल को देखने के बाद कुछ नया सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर जरूर करें, धन्यवाद आप सभी का |
इसे भी जाने-
- Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye? | आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाते हैं 2024 | All Aadhar OTP Supported Bank
- दूसरे का whatsapp Chat देखो अपने मोबाईल में live proof
- Jio number ki call details Kaise nikale
- व्हाट्सएप (WhatsApp) के डिलीट फोटो या Chat चैट को तुरंत को वापस लाएं |
- INDIAN BANK VACANCY 2024, INDIAN BANK VACANCY 130 POST,INDIAN BANK VACANCY LETEST JOB, LAST DATE- 2 सितंबर 2024