(Gmail)जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2024 में

(Gmail)जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2024 में

जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं दोस्तों आप लोगों को इस आर्टिकल में जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी फुल प्रोसेस बताने वाले हैं मेरे आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िए पढ़ने के बाद आप आसानी से जीमेल अकाउंट बना लेंगे

दोस्तों आप लोगों को मालूम होगा कि जीमेल के बिना कुछ भी नहीं कर सकते जैसे मोबाइल का रिचार्ज नहीं रहता है तो हम लोग कॉल नहीं कर पाते हैं नेट नहीं चला पाते हैं ठीक उसी प्रकार अगर आपके मोबाइल में जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे आपका नेट रहते हुए भी नहीं आप गूगल पर कुछ सर्च कर पाएंगे नहीं आप यूट्यूब खोल पाएंगे

और नहीं आप मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर पाएंगे तो दोस्तों आप लोग अगर एंड्रॉयड यूजर हैं तो जीमेल अकाउंट बनाना आप लोगों को आना जरूरी है

Gmail अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें

वेबसाइट खोलें:

  • अपने वेब ब्राउज़र में Gmail की वेबसाइट खोलें
  • ।”Create account” या “खाता बनाएँ” पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें:
  • आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपना पहला नाम और अंतिम नाम दर्ज करना होगा
  • ।उसके बाद, आपको अपना यूज़रनेम चुनना होगा
  • (यह आपके ईमेल पते का पहला हिस्सा होगा, जैसे कि yourname@gmail.com)।
  • पासवर्ड सेट करें:एक मजबूत पासवर्ड बनाएं
  • और इसे फिर से दर्ज करें ताकि पुष्टि हो सके।
  • पासवर्ड में 8 या उससे अधिक अक्षर, संख्याएं और विशेष चरित्र (जैसे @, #, &) शामिल करें।
  • मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल दर्ज करें (वैकल्पिक):मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
  • यह वैकल्पिक है, लेकिन अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो इससे आपको अपने अकाउंट को रिकवर करने में मदद मिलती है।
  • जन्मदिन और लिंग (Gender) जानकारी दर्ज करें:
  • अपनी जन्मतिथि और लिंग की जानकारी भरें
  • ।सत्यापन (Verification):Google आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।
  • उस कोड को दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
  • गोपनीयता और शर्तें (Privacy and Terms):Google की गोपनीयता नीति और शर्तें पढ़ें और “I agree” पर क्लिक करें।
  • अकाउंट तैयार है:सभी चरण पूरे करने के बाद, आपका Gmail अकाउंट तैयार हो जाएगा।
  • अब आप अपने नए Gmail अकाउंट से ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।
  • इस प्रकार, आप आसानी से एक Gmail अकाउंट बना सकते हैं।

NOTE

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह ब्लाग को पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको इस ब्लॉग को देखने के बाद कुछ नया सीखने को मिला है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर जरूर से करें,

इसे भी जाने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top