(Gmail)जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2024 में
जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं दोस्तों आप लोगों को इस आर्टिकल में जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी फुल प्रोसेस बताने वाले हैं मेरे आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िए पढ़ने के बाद आप आसानी से जीमेल अकाउंट बना लेंगे
दोस्तों आप लोगों को मालूम होगा कि जीमेल के बिना कुछ भी नहीं कर सकते जैसे मोबाइल का रिचार्ज नहीं रहता है तो हम लोग कॉल नहीं कर पाते हैं नेट नहीं चला पाते हैं ठीक उसी प्रकार अगर आपके मोबाइल में जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे आपका नेट रहते हुए भी नहीं आप गूगल पर कुछ सर्च कर पाएंगे नहीं आप यूट्यूब खोल पाएंगे
और नहीं आप मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर पाएंगे तो दोस्तों आप लोग अगर एंड्रॉयड यूजर हैं तो जीमेल अकाउंट बनाना आप लोगों को आना जरूरी है
Gmail अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें
वेबसाइट खोलें:
- अपने वेब ब्राउज़र में Gmail की वेबसाइट खोलें
- ।”Create account” या “खाता बनाएँ” पर क्लिक करें।
- व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें:
- आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपना पहला नाम और अंतिम नाम दर्ज करना होगा
- ।उसके बाद, आपको अपना यूज़रनेम चुनना होगा
- (यह आपके ईमेल पते का पहला हिस्सा होगा, जैसे कि yourname@gmail.com)।
- पासवर्ड सेट करें:एक मजबूत पासवर्ड बनाएं
- और इसे फिर से दर्ज करें ताकि पुष्टि हो सके।
- पासवर्ड में 8 या उससे अधिक अक्षर, संख्याएं और विशेष चरित्र (जैसे @, #, &) शामिल करें।
- मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल दर्ज करें (वैकल्पिक):मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
- यह वैकल्पिक है, लेकिन अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो इससे आपको अपने अकाउंट को रिकवर करने में मदद मिलती है।
- जन्मदिन और लिंग (Gender) जानकारी दर्ज करें:
- अपनी जन्मतिथि और लिंग की जानकारी भरें
- ।सत्यापन (Verification):Google आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।
- उस कोड को दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
- गोपनीयता और शर्तें (Privacy and Terms):Google की गोपनीयता नीति और शर्तें पढ़ें और “I agree” पर क्लिक करें।
- अकाउंट तैयार है:सभी चरण पूरे करने के बाद, आपका Gmail अकाउंट तैयार हो जाएगा।
- अब आप अपने नए Gmail अकाउंट से ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।
- इस प्रकार, आप आसानी से एक Gmail अकाउंट बना सकते हैं।
NOTE–
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह ब्लाग को पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको इस ब्लॉग को देखने के बाद कुछ नया सीखने को मिला है तो इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर जरूर से करें,
इसे भी जाने–
- Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye? | आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाते हैं 2024 | All Aadhar OTP Supported Bank
- SBI Atm Card Form Kaise bhare? SBI का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं| Step by Step
- दूसरे के(SMS)मैसेज को अपने मोबाइल में कैसे देखें,
- Teacher Recruitment 2024, 3069 पदों पर सरकारी टीचर के लिए भर्ती सूचना जारी, देखें आवेदन प्रक्रिया
- Bihar Health Department Sarkari Naukri 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली डीईओ और स्कैनर के 2656 पदों पर सरकारी भर्ती, योग्यता 12वीं पास
- Jharkhand Teacher Vacancy 2024 | झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन जल्दी करें
- India Post Gds vacancy 2024 आवेदन शुरू करे कुल पद 42228 दसवी पास आइसे करे आवेदन
- Call Details Yojana Help 2024 | किसी भी नंबर का Call History निकले सिर्फ 2 मिनट में
- Aadhar Card ka mobile number Kaise pata Kare? | आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है ऐसे पता करें| {2024} Step by Step
- Bihar Anganwadi Bharti 2024 | पदों की संख्या- 2000| सेविका तथा सहायिक| आवेदन कैसे करें
- Meesho Product Return Kaise Kare? | Meesho पर Order Return कैसे करते हैं| Step by Step
- Paytm अकाउंट कैसे बनाएं? | How to create Paytm Account in Hindi | Step by Step
- Google Pay Account Kaise Banaye 2024? गूगल पे अकाउंट कैसे बनाते हैं| Step by Step