Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? | बिना एटीएम कार्ड के UPI PIN कैसे बनाते हैं| Step by Step

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye?– क्या आप भी बिना एटीएम कार्ड के पीएपी बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि कल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को विस्तार से बताने वाले हैं Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? की पूरी प्रक्रिया|

जैसे की हम सब जानते हैं, NPCI यानी कि National Corporation of India अपने आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है| अब हम सब अपने आधार कार्ड से भी यूपीआई पिन बना सकते हैं| Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? के लिए बैंक का एटीएम कार्ड होना जरूरी नहीं है| यदि आप भी Bina Atm Card Ke UPI PIN Kaise Banaye 2024? चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए|

आर्टिकल के अंत में, आप सभी दर्शकों के लिए क्विक लिंक के अंतर्गत वीडियो का लिंक मिलेगा| ताकि आप आसानी से Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? बना सकें|

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? Overview

Name of the ArticleAadhar Card Se UPI Kaise Banaye?
Name of the DepartmentNPCI (National Payment Corporation of India)
RequirementReg. Mobile Number, Aadhar Number
Process TypeOnline
UPI AppsBhim, Google Pay, Phonepe, Paytm, etc.
Official WebsiteClick Here

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? Latest Update

जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास अभी भी बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है जिस कारण से हुए यूपीआई पिन नहीं बना पा रहे थे तो उनको घबराने की बात नहीं है एनपीसीआई न्यू अपडेट जारी कर दिए हैं अब आप Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? बना सकते हैं| जिसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए|

तथा इसके साथ में देश में बहुत ऐसे लोग हैं जो एटीएम कार्ड का प्रयोग सिर्फ बनाने के लिए करते हैं| और हम सब जानते हैं कि बैंक हमसे एटीएम कार्ड हमें वार्षिक शुल्क देना पड़ता है| एटीएम कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क फोकट में चला जाता है| इसी परेशानी को देखते हुए NPCI ने Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है|

अब आप अपने आधार कार्ड से भी UPI PN बना सकते हैं तथा अपने एटीएम कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क को बचा सकते हैं| इसकी पूरी जानकारी आप सभी दोस्तों को बताया जाएगा|

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye?

Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye? UPI PIN क्या है?

UPI यानी कि Unified Payment Interface (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का प्रयोग खाते से ऑनलाइन किसी भी प्रकार का UPI ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है| यूपीआई पिन 4 या 6 डिजिट का होता है| UPI को कस्टमर ओके सुविधा प्रदान करने के लिए NPCI द्वारा जारी किया गया है| जिसकी मदद से घर बैठे किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जा सकता है|

इसे हम ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं| UPI का प्रयोग ऑनलाइन करने के लिए आपके फोन में UPI Apps इंस्टॉल होना चाहिए| जैसे- Bhim App, Google Pay, Phonepe, Paytm etc. तथा इसे ऑफलाइन प्रयोग करने के लिए *99# डायल करके आप कर सकते हैं|

UPI का प्रयोग खास करके पैसे भेजना या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है| यदि किसी व्यक्ति को पैसे मंगवाना है तो यह काम UPI के जरिए कर सकता है| यूपीआई उसी फोन में काम करता| है जिसमें बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर लगा हो|

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye

UPI PIN Kaise Banate Hain? यूपीआई पिन कैसे बनाएं

Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye?– के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में UPI App को डाउनलोड करना है| जैसे- Bhim App, Google Pay, Phonepe, Paytm etc
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद Bank Add करे|
  • बैंक के अकाउंट हो जाने के बाद Profile Logo पर क्लिक करें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर अपने बैंक के नाम पर क्लिक करें|
  • इसको आपके सामने Payment Methord का पेज खुलेगा|
  • जहां पर Set UPI/Forgot UPI पर क्लिक करना है जिससे कि नीचे चित्र देखना है-
Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye
  • अब आपके सामने दो विकल्प मिलेगा जिसमें से Aadhar Number पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपसे बैंक में पंजीकृत आधार नंबर का प्रथम 6-Digit मांगा जाएगा जिसको यहां पर दर्ज करना है|
  • अब आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा| जिसको वेरीफाई करना है|
  • इसके बाद फिर आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा| जिसको वेरीफाई करना है|
  • अब आप के समय खुलेगा जहां पर UPI PIN बनाने का विकल्प आएगा|
  • अपनी पसंद का यहां पर UPI PIN बनाये|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी दर्शकों को Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye? की पूरी जानकारी बताया है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें|

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Live Process VideoClick Here
Related ContentClick Here
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here

FAQ’s- Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye?

क्या आधार कार्ड से एटीएम पिन बनाने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए?

जी हां, आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने के लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तथा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए|

क्या हम UPI को ऑफलाइन यूज कर सकते हैं?

जी हां, UPI को ऑफलाइन यूज करने के लिए अपनी फोन में डायल करें *99#

बिना एटीएम कार्ड के पिन कैसे बनाएं?

बिना एटीएम कार्ड की UPI PIN बनाने के लिए इसी आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top