Jharkhand sachivalay vacancy 2024-
झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्ती निकाली गई है, इसका नोटिफिकेशन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया है |
Jharkhand sachivalay vacancy 2024- vacancy details
पदों के नाम। | स्टेनोग्राफर। |
पदों की संख्या। | 455 पदों की संख्या। |
आवेदन शुरू होने की तिथि। | 6 सितंबर 2024। |
आवेदन करने की अंतिम तिथि। | 5 अक्टूबर 2024। |
आवेदन करने में कितना रुपया फीस लगेगा? | आवेदन करने में ₹100 लगेगा। |
Jharkhand sachivalay vacancy 2024- कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
- आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 182 पद।
- एसटी उम्मीदवारों के लिए 118 पद।
- एससी उम्मीदवारों के लिये 45 पद।
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 37 पद।
- पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27 पद।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 पद।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- उम्मीदवारों को कम से कम ग्रैजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
- स्टेनोग्राफी स्किल्ड की होना अति आवश्यक है।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-आयु सीमा
- उम्मीदवारों की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तो छूट देने का अवश्य प्रधान है।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-सिलेक्शन प्रोसेस
- सबसे पहले उम्मीदवारों को एक स्किल टेस्ट देना पड़ेगा।
- उसके बाद ऑनलाइन एग्जाम होंगे।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-फीस
- जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए फीस रखा गया है ,
- एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹50 फीस रखा गया है।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-सैलरी
- लेवल 4 के अनुसार उम्मीदवारों की सैलरी 25500 से लेकर 81 हजार ₹100 तक प्रतिमाह मिलने की प्रावधान है ।
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-एग्जाम पैटर्न
- उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे
- सभी पेपर ऑब्जेक्टिव और एमसिक्यू के प्रकार के होंगे ।
- हर सही उत्तर के लिए तीन अंक देने जाने की पावधान है जबकि हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटौती की पावधान है
- परीक्षा की भाषा हिंदी इंग्लिश दोनों होगी
- लिखित परीक्षा का कनेक्शन दसवीं के सिलेबस के अनुसार होगा
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद उम्मीदवार को न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
- न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को अपनी जरूरी डीटेल्स दर्ज करनी पड़ेगी
- इसके बाद उम्मीदवार को अपने सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ेंगे
- सबमिट करने के बाद आप फीस जमा करके अपना फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लीजिए
Jharkhand sachivalay vacancy 2024-ऑफिशल वेबसाइट तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक–
official website | ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक |
official notification | ऑनलाइन आवेदन लिंक |
इसे भी जाने-