Jharkhand sachivalay vacancy 2024, 455 post, Jharkhand sachivalay job, last date 5 October 2024

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-

झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्ती निकाली गई है, इसका नोटिफिकेशन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया है |

Jharkhand sachivalay vacancy 2024- vacancy details

पदों के नाम। स्टेनोग्राफर।
पदों की संख्या। 455 पदों की संख्या।
आवेदन शुरू होने की तिथि। 6 सितंबर 2024।
आवेदन करने की अंतिम तिथि। 5 अक्टूबर 2024।
आवेदन करने में कितना रुपया फीस लगेगा? आवेदन करने में ₹100 लगेगा।
NOTE-Aavedan 6 September 2024 se shuru Hogi abhi aap bus jankari Lijiye aur iski taiyari mein jut jaaiye ।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024- कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स

  • आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 182 पद।
  • एसटी उम्मीदवारों के लिए 118 पद।
  • एससी उम्मीदवारों के लिये 45 पद।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 37 पद।
  • पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27 पद।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 पद।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • उम्मीदवारों को कम से कम ग्रैजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
  • स्टेनोग्राफी स्किल्ड की होना अति आवश्यक है।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तो छूट देने का अवश्य प्रधान है।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-सिलेक्शन प्रोसेस

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को एक स्किल टेस्ट देना पड़ेगा।
  • उसके बाद ऑनलाइन एग्जाम होंगे।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-फीस 

  • जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए फीस रखा गया है ,
  • एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹50 फीस रखा गया है।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-सैलरी

  • लेवल 4 के अनुसार उम्मीदवारों की सैलरी 25500 से लेकर 81 हजार ₹100 तक प्रतिमाह मिलने की प्रावधान है ।

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-एग्जाम पैटर्न

  • उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे
  • सभी पेपर ऑब्जेक्टिव और एमसिक्यू के प्रकार के होंगे ।
  • हर सही उत्तर के लिए तीन अंक देने जाने की पावधान है जबकि हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटौती की पावधान है
  • परीक्षा की भाषा हिंदी इंग्लिश दोनों होगी
  • लिखित परीक्षा का कनेक्शन दसवीं के सिलेबस के अनुसार होगा

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद उम्मीदवार को न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को अपनी जरूरी डीटेल्स दर्ज करनी पड़ेगी
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपने सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ेंगे
  • सबमिट करने के बाद आप फीस जमा करके अपना फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लीजिए

Jharkhand sachivalay vacancy 2024-ऑफिशल वेबसाइट तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक

official websiteऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
official notificationऑनलाइन आवेदन लिंक
NOTE-मैं रुपेश help.in इस आर्टिकल में आप लोगों को बेहतर ढंग से समझने और सीखने की कोशिश किए हैं आशा है कि आप इसे पूरी तरह संतुष्ट होंगे और कोई प्रॉब्लम हो तो मुझे कमेंट करके बताएं | अगर आपको आर्टिकल को देखने के बाद कुछ नया सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर जरूर करें, धन्यवाद आप सभी का |

इसे भी जाने-

Jio number ki call details Kaise nikale, jio call details निकालने के 4 तरीके
Indian Railway vacancy 1376 post ,Railway latest vacancy 2024, railway job, last date-16 सितम्बर 2024
व्हाट्सएप (WhatsApp) के डिलीट फोटो या Chat चैट को तुरंत को वापस लाएं |
INDIAN BANK VACANCY 2024, INDIAN BANK VACANCY 130 POST,INDIAN BANK VACANCY LETEST JOB, LAST DATE- 2 सितंबर 2024
झारखंड में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के पदों पर भर्ती, JHARKHAND FOREST RENJER VACANCY 2024, JHARKHAND FOREST RENJER VACANCY 170 POST, LAST DATE-30 अगस्त 2024
एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है, AIIMS VACANCY 2024, AIIMS VACANCY 118 POST,एज लिमिट 45 साल, 67000 से ज्यादा सैलरी
एमपी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, MPPSC VACANCY 2024, MPPSC VACANCY 895 POST, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) LETEST JOB
Hariyana primary teacher vacancy 2024, Hariyana teacher vacancy 1456 post, HSSC VACANCY
दूसरे के(SMS)मैसेज को अपने मोबाइल में कैसे देखें,
Call Details Yojana Help 2024 | किसी भी नंबर का Call History निकले सिर्फ 2 मिनट में

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top