PF Password Kaise Banaye?– दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी प्रिय दर्शकों को बताने वाला हूं PF Password Kaise Banaye? की पूरी जानकारी| यदि आप अभी तक अपना पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट नहीं किए हैं तथा उसका पासवर्ड नहीं बनाया है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है|
जैसे कि आप सब जानते हैं, PF Account का First Time एक्टिवेट करना होता है| यानी कि UAN का पासवर्ड सेट करना होता है जिसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को बताएंगे| यदि आपका भी अकाउंट है और आप उसको एक्टिवेट करना चाहते हैं या PF Password Kaise Banaye? की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए|
आर्टिकल के अंत में, आप सभी दर्शकों के लिए क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PF Password Kaise Banaye? कर सके|
दोस्तों यदि किसी कंपनी में काम करते हैं चाहे प्राइवेट हो या सरकारी हो| तथा आपका पीपीएफ अकाउंट है और अभी तक आप अपने पीएफ का पासवर्ड नहीं बनाए हैं यानी कि UAN को एक्टिवेट नहीं किए हैं| तो घबराइए नहीं इसकी जानकारी आप सभी दर्शकों को बताने वाले हैं| आप बहुत ही आसानी से अपना PF Password Kaise Banaye? की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
अपने UAN का पासवर्ड बना लेने के बाद यानी कि UAN Activate होने के बाद आप अपने पीएफ अकाउंट में किसी प्रकार का कोई सुधार करना हो या फिर अपना पीएफ का बैलेंस चेक करना हो या फिर का पैसा निकालना हो आप सभी काम घर बैठे कर सकते हैं| जिसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को इस आर्टिकल में विस्तार से बताया जाएगा|
आर्टिकल के अंत में, आप सभी दर्शकों के लिए क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से PF Password Kaise Banaye? कर सके|
PF Ka Password Kaise Banaye?- के लिए आवश्यक दस्तावेज
UAN Activate या First Time पासवर्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है-
आपके पास UAN No या Employee Member Id होना चाहिए|
आधार नंबर भी होना चाहिए|
UAN में पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए|
जन्मतिथि (Date of Birth)
तथा पीएफ अकाउंट जिस नाम से है वह सही नाम पता होना चाहिए|
उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेज तथा जानकारी आपके पास है तो आप PF Password Kaise Banaye? बना सकते हैं|
UAN Activate Kaise Kare? Yojna Help – होने के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं?
अपने पीएफ अकाउंट में महत्वपूर्ण काम अब घर बैठे कर सकते हैं जिससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार हैं-
पीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं|
PF Account में किसी प्रकार का सुधार घर बैठे कर सकते हैं|
पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं|
तथा स्टेटस चेक कर सकते हैं|
इसके अलावा और भी बहुत सारे आप काम घर बैठे कर सकते हैं अपने पीर अकाउंट में|
How to Create PF Account | PF Password Kaise Banaye 2023, Process
PF Password Kaise Banaye?– के लिए नीचे बताए गए पर चिड़िया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-
अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Important> Activate Uan पर क्लिक करें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
जैसे आप Activate UAN पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर, UAN/Member ID, Aadhar, Name, Date of Birth, Mobile No तथा Captch को भरे| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद Term & Condtion टिक करे तथा Get Authorization Pin पर क्लिक करें|
अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसको यहां पर दर्ज करें तथा Submit पर क्लिक करें|
अब आपके सामने Your UAN Activated Successfully का डायलॉग बॉक्स आएगा| और आपका यूएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा|
इसके साथ आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर Temporary Password भेजा जाता है जिसको आपको बदल कर New Password बनाना होता है|
How to Change PF Password
UAN का पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार हैं-
इसके बाद इस पोर्टल में अपना UAN तथा Temporary पासवर्ड डालकर लॉगइन होना है|
Login होने के बाद Profile > Change पर क्लिक करें|
अब आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का भी कॉल आएगा जहां पर आपको अपना Temporary पासवर्ड को चेंज करके नया पासवर्ड बना लेना है|
निष्कर्ष-
दोस्तों आप सभी प्रिय दर्शकों को इस आर्टिकल के माध्यम से PF Password Kaise Banaye? की पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूं| हमें विश्वास है कि आप सभी दर्शकों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें धन्यवाद|