UAN Ko Activate kaise kare? | PF का पासवर्ड कैसे बनाये| सबसे आसान तरीका

UAN Ko Activate Kaise Kare? आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखने वाले हैं। Uan को Activate कैसे करें? यानी कि पीएफ अकाउंट का पहली बार पासवर्ड कैसे बनाएं। यदि आप ही अपना पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए।

हम सब जानते हैं कि आज कल की दुनिया में लगभग हर व्यक्ति का अकाउंट PF में होता है। तथापि अकाउंट को यूज करने के लिए हमें Uan को Activate कैसे करें? करना होता है जिसकी पूरी जानकारी आप सभी को बताने वाले हैं।

यदि आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट नहीं करते हैं तो आप अपना पीएफ अकाउंट को खुद से यूज नहीं कर सकते हैं। अपना पीएफ अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद मैं अपना पीएफ अकाउंट में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं तो कर सकते हैं या आपको अपना पीएफ का पैसा निकालना है तो फिर कभी पैसे निकाल सकते हैं इत्यादि काम कर सकते हैं।

UAN Ko Activate kaise kare? Overall

Name of the departmentEmployees Provident Fund Organisation (EPFO)
Name of the articleUAN Ko Activate kaise kare
Type of processonline
RequirementUan, Aadhar number, mobile number
Official websiteClick Here

UAN Ko Activate kaise kare? अपना पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट कैसे करें

दोस्तों यदि आपका पीपीएफ अकाउंट है और आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं या आप अपना पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं खुद से इसलिए सबसे पहले आपको अपना पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा तभी आप ऐसा काम कर सकते हैं तो आपको अब घबराने की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल में हम आपसे को बताएंगे UAN ko activate kaise kare?

यदि आप किसी दुकानदार के पास जाते हैं अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए या अपने यूएएन पीएफ अकाउंट में किसी भी प्रकार का सुधार करवाने के लिए तो आपसे दुकानदार पैसे लेता है आपको जानकारी है तो यह सभी काम आप उससे भी कर सकते हैं।

आर्टिकल के अंत में आप सभी दर्शकों के लिए क्विकलिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से Uan को Activate कैसे करें? की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके

Uan Number Active kaise kare? के लिए कुछ आवश्यक बातें

अपने पीएफ अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है-

  • आपके पास UAN नंबर होना चाहिए।
  • आपके पीएफ अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • आपको अपना आधार नंबर पता होना चाहिए
  • पीएफ अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
  • जन्मतिथि पता होना चाहिए।

How to activate uan number Process

Uan को Activate कैसे करें? – के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Employees Provident Fund Organisation (EPFO) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद Important Links> Activate UAN विकल्प पर क्लिक करें जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
UAN ko activate kaise kare?
UAN ko activate kaise kare?
  • इसको तो आपके सामने खिलाया पेज खुलेगा| जहां पर मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही भरें| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है-
UAN ko activate kaise kare?
UAN ko activate kaise kare?
  • मांग की सभी जानकारी को भरने के बाद अंत में Term & Conditon को ठीक करें तथा Get Authrization Pin के विकल्प पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा|
  • ओटीपी को दर्ज करें तथा Submit पर क्लिक करें|
  • आपके मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी पासवर्ड भेजा जाता है|
  • इस पासवर्ड को चेंज करके आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है|
  • नया पासवर्ड बनाने के लिए इस पोर्टल में लॉगिन होना है|
  • इसके बाद Profile>Change पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने खुलेगा जहां पर New Password बनाने का विकल्प आएगा|
  • तो अपनी मनपसंद का पासवर्ड बना ले|

इस प्रकार से आप अपने Uan को Activate कैसे करें?

निष्कर्ष-

हेलो फ्रेंड्स नमस्कार मेरा नाम रूपेश और आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में ब्रिटिश आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को मैं बताया हूं UAN Ko Activate kaise kare? की पूरी जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को पसंद आई होगी जिसके लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक करें|

क्विक लिंक

Official WebsiteClick Here
Direct Activate PageClick Here
Related ContentClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on FacebookClick Here

FAQ’s-UAN Ko Activate kaise kare?

इन्हें भी जाने –

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाएं?

अपने अकाउंट का पहली बार पासवर्ड बनाने के लिए इसी आर्टिकल को फॉलो कीजिए|

Pf अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें?

Pf या Uan एक ही होता है| जिसकी पूरी जानकारी दी गई है|

अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए

यूएएन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, तथा मोबाइल नंबर

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top