UPI PIN Kaise Banaye? यूपीआई पिन कैसे बनाते हैं?- सबसे आसान तरीका

UPI PIN Kaise Banaye? देश के नागरिकों के लिए NPCI यानी की National Corporation of India किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर Online प्रक्रिया जारी कर दिया है| आप बहुत ही आसानी से आप अपने बैंक खाते के साथ UPI PIN Kaise Banaye? बनाकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं| और आप अपने खाते के साथ किसी प्रकार के ट्रांजैक्शन जैसे पैसे भेजना हो या मोबाइल रिचार्ज करना हो कर सकते हैं|

आज से कुछ वर्ष पहले जब UPI नहीं आया था तो लोगों को पैसे निकालने के लिए या फिर लोगों को किसी दूसरे खाते में पैसे भिजवाने के लिए बैंक का चक्कर काटना पड़ता था और इसमें उनका काफी समय नष्ट होता था| इसी परेशानी को देखते हुए और ग्राहकों को सहायता के लिए National Corporation of India ने UPI को जारी किया है|

आप सभी दशकों को इस आर्टिकल के माध्यम से UPI PIN Kaise Banaye? कैसे बनाते हैं की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से आप अपने बैंक खाते के साथ यूपीआई पिन को बना सके|

UPI Pin Kaise Banaye

UPI PIN Kaise Banaye? Overview

Name of ArticleUPI PIN Kaise Banaye?
Type of UpdateLatest Update
ByNational Corporation of India
RequirementReg. Mobile Number & Debit Card
Type of ProcessOnline
Official WebsiteClick Here

UPI PIN Kaise Banaye? यूपीआई पिन कैसे बनाते हैं?

यदि आप भी अपने खाते के साथ UPI PIN बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है जिसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को बताई जाएगी| UPI PIN Kaise Banaye? के बाद आप अपने खाते के साथ किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं| जैसे- Money Transfer, Balance Check, Bill Payment, Loan Pay इत्यादि| कर सकते हैं|

हाल ही में National Corporation of India ने अप बनाने को लेकर एक नई अपडेट को जारी किया है| अब आप अपने आधार कार्ड से भी यूपीआई पिन को बना सकते हैं| इसके लिए आपके खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए इसी के साथ आपका Aadhar Card में मोबाइल नंबर जो लिंक है वह भी आपके पास होना चाहिए|

जिसकी पूरी जानकारी आप सभी दर्शकों को UPI PIN Kaise Banaye? विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से आप अपने बैंक के लिए यूपीआई पिन को बना सके| तथा आप भी घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सके|

UPI PIN क्या होता है? UPI PIN Kaise Banate Hain?

UPI PIN का फुल फॉर्म होता है?- UPI– Unified Payment Interface तथा PIN– Personal Identification Number. यह 4/6 डिजिट का पिन होता है| इसे हमेशा गोपनीय रखा जाता है| क्योंकि यूपीआई पिन यदि किसी व्यक्ति को पता है तथा आपका मोबाइल उनके पास है तो वह आपके खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|

इस PIN को समय-समय पर बदल देना चाहिए| UPI PIN बनाने के लिए आपके पास UPI Apps होना चाहिए| जैसे- Bhim Apps, Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि होना चाहिए| यूपीआई पिन को बनाने के लिए आपके पास कुछ और भी चीज की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है|

UPI PIN Kaise Set Kare? के लिए आवश्यक

UPI PIN Kaise Banaye?– के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए जो इस प्रकार हैं-

  • आपके पास बैंक खाता होना चाहिए|
  • खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|
  • आपके पास एंड्रॉइड या स्मार्टफोन होना चाहिए|
  • बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए|
  • फोन में UPI Apps जैसे- Bhim App, Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि एप्स डाउनलोड होना चाहिए|
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

How to Create UPI PIN? -Process

UPI PIN Kaise Banaye?– के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को Steb by Step फॉलो कीजिए-

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी फोन से UPI Apps को ओपन करें|
  • तथा अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर Login करे|
  • अब आपके सामने Bank Add करने का विकल्प आएगा|
  • जहां पर अपनी बैंक को चुने तथा लिंक करें|
  • इसके बाद Payment Settings में जाए|
  • फिर Set/Forgot UPI विकल्प पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
UPI PIN Kaise Banaye?
  • अब आपसे Debit Card का डिटेल्स पूछा जाएगा| जैसे- Last 6 Digit of Card और Valid. जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है-
UPI PIN Kaise Banaye?
  • इसके बाद आपके खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसको वेरीफाई करें|
  • अब आपके सामने UPI PIN बनाने का पेज खुलेगा|
  • जहां पर अपनी पसंद की UPI PIN 4/6 Digit का बनाए|

Note- UPI बनाते समय किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो कृपया नीचे वीडियो का लिंक मिलेगा जिसे देखे|

Conclusion

आप सभी दर्शकों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हूं UPI PIN Kaise Banaye? यूपीआई पिन कैसे बनाते हैं?- सबसे आसान तरीका | हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी| हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को पसंद आई हो तो कृपया इस आर्टिकल को Like and Share जरूर करें|

इस पोस्ट के प्रति अपना प्यार तथा उत्सुकता दिखाने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव या फिर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं|

Quick Link

Official WebsiteClick Here
Related ContentClick Here
UPI AppClick Here
Bihar Technical (YouTube Channel)Click Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on FacebookClick Here

FAQ’s- UPI PIN Kaise Banaye?

इन्हें भी जाने-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top