WhatsApp व्हाट्सएप के डिलीट फोटो या चैट को कैसे वापस लाएं, WhatsApp के डिलीट photo, chat को वापस लाने के 4 तरीके जानिए

WhatsApp व्हाट्सएप के डिलीट फोटो या चैट को कैसे वापस लाएं-हम सभी लोग whatsapp ka use karte hain कभी-कभी हमको ऐसा सिचुएशन ए जाता है जिसको लेकर हम लोग बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि व्हाट्सएप का अपडेट समय-समय पर होते रहता है जिसकी वजह से चैटिंग या फोटो वीडियो डिलीट हो जाते हैं व्हाट्सएप से ऐसा सिचुएशन में अगर आप चाहते हैं कि आपका फोटो चैट वीडियो वापस आ जाए जो पहले ही डिलीट हो चुके हैं तो आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते हुए इसमें हम आपको बताएंगे स्टेप बाय स्टेप जानकारी डिलीट मैसेज फोटो वीडियो को वापस लाने की

WhatsApp व्हाट्सएप के डिलीट फोटो या चैट को कैसे वापस लाएं-WhatsApp के डिलीट photo chat को वापस लाने के 4 तरीके जानिए

  • Google Drive बैकअप से रीस्टोर करें:
  • अगर आपने व्हाट्सएप चैट का Google Drive पर बैकअप लिया हुआ है, तो आप ऐप को रीइंस्टॉल करके और उस बैकअप को रीस्टोर करके डिलीट हुई चैट्स और फोटो वापस पा सकते हैं।
  • इसके लिए, व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें। जब यह बैकअप रीस्टोर करने का विकल्प दे, तो उस पर क्लिक करें और अपनी पुरानी चैट्स और मीडिया वापस पा लें।
  • लोकल बैकअप से रीस्टोर करें:
  • व्हाट्सएप रोज़ाना रात को 2 बजे लोकल बैकअप बनाता है। आप इस लोकल बैकअप से भी चैट्स और फोटो रीस्टोर कर सकते हैं।
  • इसके लिए, फ़ाइल मैनेजर में जाकर “WhatsApp/Databases” फोल्डर में जाएं और वहाँ से बैकअप फाइल को रीनेम करें। इसके बाद व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके रीइंस्टॉल करें और रीस्टोर करें।
  • रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें:
  • यदि बैकअप उपलब्ध नहीं है, तो आप डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, जैसे Dr.Fone, EaseUS MobiSaver आदि। ये सॉफ़्टवेयर आपके फोन से डिलीट हुए डेटा को वापस लाने में मदद कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब का उपयोग करें:
  • यदि आपने व्हाट्सएप वेब का उपयोग किया है और वहां आपकी चैट्स उपलब्ध हैं, तो आप वहां से फोटो और चैट्स को मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं।

NOTE 1– यह सभी 4 तरीके के उपयोग करने से पहले यह बात सुनिश्चित करें कि आपने अपने डाटा का बैकअप सुरक्षित रखा है,

NOTE 2- मैं रुपेश help.in इस आर्टिकल में आप लोगों को बेहतर ढंग से समझने और सीखने की कोशिश किए हैं आशा है कि आप इसे पूरी तरह संतुष्ट होंगे और कोई प्रॉब्लम हो तो मुझे कमेंट करके बताएं | अगर आपको आर्टिकल को देखने के बाद कुछ नया सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर जरूर करें, धन्यवाद आप सभी का |

इसे भी जाने-

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top